भूखंड के नाम पर 6 लाख का धोखा

( 7092 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 17 15:02

भीलवाड़ा | दूसरेका भूखंड अपना बताकर आटूण के एक व्यक्ति ने 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। भूखंड की रजिस्ट्री के दौरान पंचायत में पता किया तब वास्तविकता सामने आई। इस पर कोतवाली में रिपोर्ट दी।
कोतवाल वरदीचंद गुर्जर के अनुसार शाम की सब्जीमंडी के माधवप्रसाद जैथलिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि करीब 7 साल पहले आटूण के अर्जुनसिंह ने व्यवसाय में रुपयों की आवश्यकता बताते हुए गठीला खेड़ा के पास स्थित भूखंड बेचने की बात कही। माधवप्रसाद ने अर्जुन से 6 लाख रुपए में उस भूखंड का सौदा कर लिया। जब रजिस्ट्री करानी चाही तो पंजीयन कार्यालय के साथ ही आटूण पंचायत से पता लगा कि वह भूखंड तो अर्जुन का है ही नहीं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.