प्रदेश के 127 मॉडल स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीन से शिक्षकों की हाजिरी भरी जाएगी

( 6093 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 17 13:02

भीलवाड़ा/ प्रदेश के करीब 127 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसी आधार पर सैलेरी मिलेगी।
साथ ही इन स्कूलों के बच्चों को सैनिक स्कूल की तर्ज पर बैंड बजाना भी सिखाया जाएगा। प्रत्येक मॉडल स्कूल में 250 पेड़-पौधे भी लगेंगे, देखभाल के लिए मनरेगा के तहत श्रमिक लगाया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार भी होंगे। इन स्कूलों में वाईफाई कंप्यूटर युक्त लैब, दर्पण लगाने, बच्चों को म्यूजिक सिखाने, इंटरनेट से पढ़ाई का लक्ष्य है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम ये निर्देश दिए हैं।
{कक्षा 9 से 12 की 132 स्कूलों में इसी वर्ष फर्नीचर के लिए टेंडर।
{कहानियों, कविताओं, महापुरुषों की पुस्तकें, समाचार पत्र, पत्रिका आदि खरीदी जाएंगी।
{स्कूलों के प्रथम तल कॉरिडोर पर 2 आदमकद दर्पण लगेंगे।
{विद्यार्थियों की रुचि के आधार पर खेल विशेष की तैयारी कराई जाएगी।
{म्यूजिक रूम के लिए वाद्य उपकरण खरीद विद्यार्थियों को सिखाया जाएगा।
{मनरेगा के तहत खेल मैदान समतलीकरण, संपर्क सड़कों का निर्माण होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.