रेखाराम सियोल का लगातार 11 वीं बार भारतीय रेलवे जूडो टीम में चयन

( 15483 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 17 09:02

सीनियर नेषनल ओपन जूडो प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे टीम का करेगें प्रतिनिधित्व

रेखाराम सियोल का लगातार 11 वीं बार भारतीय रेलवे जूडो टीम में चयन बाड़मेर.सीनियर नेषनल ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चैन्नई तमिलनाडू में 25 से 28 फरवरी तक होगा। जिसमें रेलवे में कार्यरत रेखाराम सियोल का भारतीय रेलवे जूडो टीम में लगातार 11 वीं बार चयन हुआ है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व सियोल का इंडियन रेलवे जूडो टीम के कोचिंग कैम्प आरपीएफ सेन्टर दया बस्ती नई दिल्ली में 8 से 23 फरवरी तक प्रषिक्षण हो रहा है।
बाड़मेर जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि रेखाराम सियोल पिछले 11 वर्षो से लगातार भारतीय रेल्वे जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। रेखाराम वर्ष 2002 से रेलवे में वीसीएम दूर संचार विभाग जोधपुर में कार्यरत है साथ ही राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव, बाड़मेर जूडो संघ सचिव एवं जोधपुर जूडो संघ के जिलाध्यक्ष है। बाड़मेर जूडो को पहचान देने में एवं जिला एवं राज्य स्तर पर होने वाली समस्त जूडो प्रतियोगिता में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इनके द्वारा वर्ष 2000 में ओपन जूडो की पहली बार शुरूआत की गई और बाड़मेर को ओपन में पहला गोल्ड मैडल दिलाया तथा मुम्बई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बाड़मेर का नाम रोषन किया। बाड़मेर महाविद्यालय से पहली बार आॅल इंण्डिया यूनिर्वसीटी में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व किया। इसके साथ-साथ कई प्रतियोगिता में राजस्थान, यूनिर्वसिटी, रेलवे से खेलते हुए पदक प्राप्त किए और बाड़मेर के जूडो खिलाड़ियों के लिए इनका हमेषा निर्देषन रहता है जिसके चलते बाड़मेर का जूडो खेल इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहा है।
चयन आदेष की प्रति साथ संलग्न है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.