महक और सितार के सुरों से गुलजार हुआ ऋतु वसंत

( 15335 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 17 09:02

सितार बोला शुजात के बोल..

महक और सितार के सुरों से गुलजार हुआ ऋतु वसंत उदयपुर, हवाला गांव स्थित गामीण परिसर शिल्पग्राम में एक ओर जहां पाक शिल्पियों के बनाये लजीज और स्वादिष्ट पकवानों की महक थी तो दूसरी ओर रंगमंच पर उस्ताद शुजात हुसैन खान के सितारों से अनुदित सुमधुर स्वर लहरियों ने ऋतु वसंत की शरद निशा को स्वर्णिम स्मृति सा बना दिया। मुक्ताकशी रंगमंच पर शनिवार शाम उस्ताद शुजात हुसैन के सितार की तानों ने समां सा बांध दिया।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित ’’फूड फेस्टीवल‘‘ तथा ऋतु वसंत आयोजन के चौथे दिन दिनभर फूड बाजार में लोगों की रौनक रही तथा लोगों ने अमृतसरी नान, कुलछा, छोले भटूरे, झुणका भाकर, लिट्टी चोखा, जलेबा, दाल बाटी गुलाब चूरमें आदि का रसास्वादन कर फूड फेस्टीवल का लुत्फ उठाया।
शाम को शिल्पग्राम के कलांगन पर संगीत की महफिल में देश के जाने माने सितार वादक और उस्ताद विलायत खां के सुपुत्र शुजात हुसैन खान ने अपने सितार वादन से श्रोताओं के दिलों के तारों को झंकृत सा कर दिया। इमदादी घराने से ताल्लुक रखने वाले तथा अपनी विशिष्ट गायकी अंग को सितार वादन में सम्मिश्रित करने वाले शुजात खां ने अपने वादन की शुरूआत राग यमन कल्याण से की। जिसमें पहले उन्होंने राग का परिचायक आलाप प्रस्तुत किया तथा बाद में तीन ताल में निबद्ध यमन कल्याण पेश की। राग यमन कल्याण दो रागों यमन और कल्याण का मिश्रण है जिसे शुजात खां ने खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध सा कर दिया।
उस्ताद शुजात हुसैन की खासियत हैं वादन के साथ गायकी अंग जिसमें सितार से बोलों को निकाला जाता है। इस फन में माहिर शुजात ने अपने सहयोगी तबलानवीसों सपन अंजारिया व हेतल मेहता के साथ बखूबी प्रस्तुत किया। सितार के साथ जैसे ही शुजात हुसैन ने अपने कंठ से सुरों का बहाव प्रारम्भ किया तो दर्शक भाव विभिोर हो गये। शब्दों व आवाज की गहराई व भावों की सम्मिश्रणता के साथ तबले की संगत दर्शकों को भरपूर रास आई।
अपने गायन के साथ-साथ सितार से झंकृत ध्वनि का सुंदर संयोजन न केवल कणप्रिय बन सका अपितु दर्शक व श्रोता उसमें विलीन से हो गये। इके बाद शुजात खां ने लोक और सूफी गीतों की तान छेडी तो दर्शकों ने तालियां बजा कर अभिवान किया। सूफी गीतों पर दर्शक झूम उठे। दोनों तबलावादकों ने विलंबित, द्रुत ताल में कुशल संगत की। इससे पूर्व केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने शुजात हुसैन खान तथा अतिथि कलाकारों का परिचय प्रस्तुत किया। प्रमुख शासन सचिव श्रीमती नील कमल दरबारी ने पुष्प् गुच्छ भेंट कर उस्ताद शुजात हुसैन का स्वागत किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.