35वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-2017-राज्य स्तरीय प्रतिभाशाली विद्यार्थी होंगे सम्मानित

( 15172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 17 20:02

आगामी 5 मार्च को होगा महाराणा मेवाड फाउण्डेशन 35वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-2017 राज्य स्तरीय प्रतिभाशाली विद्यार्थी होंगे सम्मानित

35वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-2017-राज्य स्तरीय प्रतिभाशाली विद्यार्थी होंगे सम्मानित उदयपुर, महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिये जाने वाले राज्य स्तरीय सम्मान की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। इसके तहत वर्ष 2015-2016 में छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये 5 मार्च 2017 को आयोजित 35वें महाराणा मेवाड फाउंडेशन वार्षिक अलंकरण सम्मान समर्पण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा आयोजित 35वें महाराणा मेवाड फाउंडेशन वार्षिक अलंकरण सम्मान समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि सन् 1983-84 में स्थापित भामाशाह अलंकरण से अब तक 1173 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा चुका है। इस अलंकरण के लिए वर्ष 2016 के 18 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया है। भामाशाह सम्मान के तहत 11,001 रू. की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
इसी तरह सन् 1980-81 में स्थापित महाराणा राजसिंह अलंकरण से अब तक 446 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा चुका है। इस अलंकरण के लिए वर्ष 2016 की श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए 8 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। महाराणा राजसिंह सम्मान के तहत 11,001/- रु. की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
इसी तरह सन् 1980-81 में स्थापित महाराणा फतह सिंह अलंकरण से अब तक 1974 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा चुका है। इस अलंकरण के लिए वर्ष 2016 के 48 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया है। महाराणा फतहसिंह सम्मान के तहत 5001 रू. की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
भामाशाह अलंकरण ः
बी.ए. में सुश्री हर्षिता जोशी, राजकीय मीरां कन्या महाविद्यालय, उदयपुर, बी.कॉम. में श्री देवकिशन कुमावत, नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोटेक्नोलोजी एंड मेनेजमेंट, बी.एससी. में सुश्री दीक्षा खण्डेलवाल, सैनी आदर्श कॉलेज, बांदीकुंई, दौसा, बी.एससी. - कृषि में प्रवीण खत्री, कृषि महाविद्यालय, बीकानेर, बी.एससी. - गृह विज्ञान में सुश्री चारुल झा, गृह विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर, बी.एससी. - मात्सयकी विज्ञान में श्री रविकुमार पटेल, मात्सयकी महाविद्यालय, उदयपुर, बी.एड. में सुश्री बिन्दु मेनारिया, विवेकानंद बी.एड. कॉलेज, डबोक, उदयपुर, बी.एड. शिक्षा शास्त्री में सुश्री शिवानी शर्मा, सुन्दर शिक्षा शास्त्री महाविद्यालय, महापुरा, जयपुर, बी.सी.ए. में सुश्री श्रुति शर्मा मेवाड गर्ल्स इंस्ट्ीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी ऑफ मेनेजमेंट कॉलेज, चित्तौडगढ, बी.टी.एम. में सुश्री ज्योत्सना सिंह, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मेनेजमेंट स्ट्डीज, उदयपुर, एलएल.बी. में सुश्री सुरभि शर्मा, अनुष्का विधि महाविद्यालय, उदयपुर, सी.ए. में श्री रोहित काबरा, दी इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, सी.एस. में सुश्री श्रिया जागेटिया, दी इंस्ट्ीट्यूट ऑफ कम्पनी सेकट्रीज ऑफ इंडिया, बी.डी.एस. में डॉ. पूर्णिमा व्यास पुरोहित, व्यास डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पीटल, जोधपुर, एम.बी.बी.एस. में डॉ. अविरल शाह, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल, उदयपुर, बी.टेक. - इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में सुश्री श्रेया माथुर, एस.आर.एम. यूनिवर्सिटी, तमिलनाडू, बी.टेक. - बायोटेक्नॉलोजी (नॉन इंजीनियरिंग) में सुश्री सुरभि शर्मा, डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, उदयपुर, डिप्लोमा - कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में सुश्री लक्ष्मी सिंह, बिडला प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान, पिलानी।
महाराणा राजसिंह अलंकरण ः
खेल-कूद में, श्री श्लोक पिंपलकर, टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्ट्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, उदयपुर, सुश्री मनीषा बुनकर, गुरु नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उदयपुर, श्री प्रकाश चन्द्र खारोल, विद्या भवन पोलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर
सहशैक्षिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियों में श्री मनदीप सिंह, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उदयपुर, श्री नागेन्द्र सिंह, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उदयपुर, श्री निहाल चास्टा, रविन्द्रनाथ टेगोर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कपासन, सुश्री उमा कृष्णावत, विधि महाविद्यालय, उदयपुर, श्री अनिलकुमार मेवाडा, विधि महाविद्यालय, उदयपुर।
महाराणा फतह सिंह सम्मान ः
महाराणा फतह सिंह सम्मान (सत्र 2015-16) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अखिल भारतीय उच्च माध्यमिक परीक्षा में विज्ञान संकाय में श्री अक्षत मित्तल, सिडलिंग मॉर्डन पब्लिक स्कूल, उदयपुर, सुश्री इशिका सोमानी, एम.डी.एस. पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, उदयपुर, श्री प्रेषित आमेटा, सेंट ग्रेगोरियस उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशालबाग, श्री दिव्यम बापना, सेंट एन्थोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोवर्धन विलास, उदयपुर, वाणिज्य संकाय में सुश्री प्रगति मेहता, सेंट मेरीज कॉन्वेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर, सुश्री आयुषी जैन, सेंट एन्थोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन विलास, उदयपुर, सुश्री झलक जैन, दी स्कोलर्स एरिना माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर, कला संकाय में सुश्री सृष्टी जैन, सेंट ग्रेगोरियस उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशालबाग, उदयपुर, सुश्री शाजिया खान, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, उदयपुर, सुश्री महक कुमार, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, उदयपुर।
अखिल भारतीय माध्यमिक परीक्षा में श्री पर्युल जैन, सिडलिंग मॉर्डन पब्लिक स्कूल, श्री निमिष नाहर, सिडलिंग मॉर्डन पब्लिक स्कूल, उदयपुर, श्री सुदर्शन मेहता, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, उदयपुर, श्री अमोल सामोत, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, उदयपुर, श्री उज्ज्वल सोनी, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, उदयपुर, सुश्री गौरांशी चौहान, संत तेरेसा उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुष्पगिरि, उदयपुर, श्री कार्तिकेय शर्मा, सेंट एन्थोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोवर्धन विलास, उदयपुर, सुश्री ज्योति चौहान, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, उदयपुर।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा में विज्ञान संकाय में श्री हर्ष गुप्ता, गुरु नानक उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-4, उदयपुर, सुश्री आर्ची रांका, एसेंट इंटरनेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-3, उदयपुर। वाणिज्य संकाय में सुश्री प्रिया मेहता, गुरु नानक उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-4, उदयपुर, श्री ललित सिंह दुलावत, ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहपुरा, उदयपुर। कला संकाय में सुश्री अंकिता लौहार, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक, उदयपुर, सुश्री ईशरत जहाँ, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक, उदयपुर।
माध्यमिक परीक्षा में सुश्री सिद्धी जैन, गुरु नानक उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-4, उदयपुर, सुश्री दीपिका पुष्करना, ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहपुरा, उदयपुर, सुश्री आफरीन जहान, बोहरा यूथ पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर, श्री हर्षित अग्रवाल, अभिनव उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर, सुश्री सन्तोष भागरोत, न्यू सेन्ट्रल अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेडवास, उदयपुर, सुश्री प्रियंका शर्मा, श्री दिगम्बर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर, श्री मोहित सेन, महावीर विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-5, उदयपुर, सुश्री वंदना गुर्जर, अभिनव उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर, श्री महेन्द्र तेली, टेलेंट अकादमी माध्यमिक विद्यालय, पुला, उदयपुर, श्री सूरज मिश्रा, ज्योति माध्यमिक विद्यालय, भुवाणा, उदयपुर।
खेल-कूद में श्री मिहिर सोनी, आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-11, उदयपुर, श्री समर फतहसिंह राठौड, सेन्ट्रल अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा, उदयपुर, श्री ऋ षि राज राठौड, आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-11, उदयपुर।
सहशैक्षिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियों में सुश्री भावना प्रजापत, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुन्दरवास, उदयपुर, सुश्री लतिका सालवी, श्री दिगम्बर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर।
महाराणा फतहसिंह विशिष्ट सम्मान- 2017
सुश्री लब्धि सुराणा, रोक वुड हाई स्कूल, सुश्री मन्नत सिंह, सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल, उदयपुर, सुश्री चन्दा जाट, गांव फलिचडा, मावली, श्री दिव्य देव सिंह, सेंट पॉल्स स्कूल, श्री यश जैन, एम.डी.एस. स्कूल, श्री जगत प्रतापसिंह, रोक वुड हाई स्कूल, उदयपुर, सुश्री श्रेया मेहता, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, सुश्री गौरवी सिंघवी, श्री रम्य भट्ट, डूंगरपुर

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.