रेली का आयोजन फतहसागर पाल पर

( 26856 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 17 09:02

स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत रेली का आयोजन फतहसागर पाल पर

रेली का आयोजन फतहसागर पाल पर
जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, उदयपुर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत (ज्ञममच जीम ब्पजल ब्समंद) के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी में जनजागरण हेतु रेली का आयोजन फतहसागर देवाली छोर से नाला स्थल तक रखी है।
अध्यच चन्द्र बोहरा ने बताया कि उदयपुर से करीब 18 महिला संगठनों ने हाथ में स्वच्छता नारे की लिखि तख्तीयाँ लेकर चल रही थी तथा सभी का शब्दों के द्वारा स्वागत किया।
मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि रेली का मुख्य उद्देश्य जन-जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देना है। रेली का शुभांरभ नमस्कार महामंत्र् के उच्चारण के साथ यू.आई.टी. चेयरमेन श्रीमान् रवीन्द्र जी श्रीमाली, डॉ. विजय लक्ष्मी चौहान, सभा अध्ययक्ष सूर्य प्रकाश जी मेहता ने हरी झंडी दिखाकर रेली रवाना की। रेली के अन्तर्गत तीन निर्णायक गण थे। 1. मधु जी सरीन, 2. डॉ. आशी माथुर 3. श्रीमती आकाश प्रीत थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर श्रीमान चन्द्र सिंह कोठारी ने की तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की हम सौभाग्यशाली है टॉप 20 स्मार्ट सिटी में उदयपुर का नम्बर आया है इसको और आगे बढाने के लिए हम सभी को अपने क*ार्व्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता की ओर ध्यान रखना होगा और तेरापंथ महिला मंडल ने विभिन्न मंडलों को बुलाकर रेली को बहुत ही सुन्दर आयोजन किया है। इसके लिए उनको साधुवाद।

डॉ. विजय लक्ष्मी चौहान ने रेली के निर्णय को सुनाया जिसमें - जैन जागृती महिला मंडल प्रथम स्थान पर रही जिसको 5100 रूपये, द्वितीय स्थान पर सन्मति महिला मंडल 3100 रूपये, तृतीय स्थान पर ब्राह्मी महिला मंडल 2100 रूपये तथा सलोनी खत्री सिंधी महिला संगठन, श्राविका संघ, सुविधि महिला मंडल सेक्टर 4, जवाहर नगर महिला संगठन को 500 रूपये के प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही सभी अतिथियों के द्वारा स्वच्छ भारत के स्टीकर का विमोचन किया गया। सभी सदस्यों को स्टीकर दिए गए तथा प्रत्येक महिलाओं न संकल्प लिया कि वह अपने घर का कचरा बाहर नहीं फेकेगी।
आभर की रस्म उपाध्यक्ष सुमन डागलिया ने कि तथा कार्यक्रम में विशेष सहयोग सोनल सिंधवी, शशी चव्हाण, इन्दुबाला जी पोरवाल, पुष्पा जी कर्णावट, सीमा बाबेल, ऊषा चव्हाण, अनिता मान्डोत का रहा। इसके साथ ही कार्यक्रम में यू.आई.टी. चेयरमेन रवीन्द्र जी श्रीमाली, महापोर चन्द्र सिंह जी कोठारी, सूर्य प्रकाश जी मेहता, कमल जी कोठारी, हंस राज जी बोहरा, डॉ. विजय लक्ष्मी चौहान, मधु सरीन, डॉ. आशी माथुर, आकाश प्रीत, चन्द्रा बोहरा, लक्ष्मी कोठारी आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
यह जानकारी मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.