डायबिटिज, डेन्टल व अस्थि रोग के मरीज हुए लाभान्वित

( 31151 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 17 07:01

जे एस पी एच निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

डायबिटिज, डेन्टल व अस्थि रोग  के मरीज हुए लाभान्वित जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जेएसपीएच) की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर रविवार को जेएसपीएच द्वारा संचालित डायबिटीज नुट्रिशन क्लिनिक, उम्मेद हेरिटेज में आयोजित किया गया।
जेएसपीएच की विभागाध्यक्ष डॉ. लतिका नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हएु बताया कि इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प में शारीरिक संरचनात्मक विश्लेषण, नसों में सूनेपन की जांच, शुगर, रक्तचाप इत्यादि की जांचें आधुनिक उपकरणों द्वारा की गयी एवं दाँतों की बीमारी के मरीजों को ऑरल हाईजीन परामर्श भी दिया गया। इस शिविर में फिजिशियन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कांति जोशी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र मेहता दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक लोहरा , पोषण एवं आहार विशेषज्ञ भावना सती एवं डॉ रश्मि राठौड ने निःशुल्क सेवाएंँ देकर आगंतुकों को संतुलित आहारए हड्डी रोग सम्बंधित परामर्श एवं विशेष कसरतों , जीवनशैली में परिवर्तन, दन्त एवं मुख रोग से बचने के उपाय व स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में बताया। शिविर को सफल बनाने में अब्बोट फार्मा के सौरभ अग्रवाल ने अपना विशेष योगदान प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जेएसपीएच की ओर से संचालित डायबिटीज नुट्रिशन क्लिनिक में नियमित रूप से वरिष्ठ पोषण विशेषज्ञों की सेवाएं आमजन के लिए प्रदान की जाती रहती है। शिविर में हावर्ड विश्वविद्यालय की जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ प्रमिला विवेक ने विशेष सेवाएं प्रदान की। शिविर में जेएसपीएच की ओर से डॉ नितिन जोशी , भूपेश अडवानी , जयदीप सिंह राठौड उपस्थित थे ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.