एक्युप्रेशर एवं सुजोक चिकित्सा शिविर २४ से

( 8261 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 17 23:01

बाडमेर। भारत विकास परिषद् व बाडमेर जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्व. घनश्यामदास मेहता पुरूषोतमदास की पुण्य स्मृति में त्रिमुर्ति प्राकृतिक उपचार प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान द्वारा एक्युप्रेशर एवं सुजोक चिकित्सा शिविर २४ जनवरी से २ फरवरी १७ तक सेवा सदन बाडमेर में सुबह १०.३० बजे से १ बजे तक व शाम ५.३० बजे से ७.३० बजे तक रखा गया है।
भारत विकास परिषद व बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि इस शिविर में उपचार बिना दवाई के होगा। एक्युप्रेशर, सुजोक थैरेपी, कलर थैरेपी के जरिए उपचार किया जाएगा। इस चिकित्सा पद्धति से कोई साईड इफेक्ट नहीं है। बिना दवा के दमा, कब्ज, गैस, लकवा, शुगर, माईग्रेन, पथरी, ल्यु केरिया, बी.पी. बवासीर, जोडों का दर्द, नजर कमजोर, वजन घटना, कमर दर्द, साईटिका, सिर दर्द, चक्कर आना, हाईट बढाना, सरवाईकल पेन आदि बीमारियों का उपचार अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि त्रिमुर्ति प्राकृतिक उपचार प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान द्वारा पूर्व में भी शहर में कैम्प लगाए गए थे, जिनका मरीजों को काफी फायदा हुआ है। इस पद्धति के इच्छुक व्यक्तियों को भी प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस शिविर में परामर्श निःशुल्क दिया जावेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.