प्रदेष स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल

( 9592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 17 22:01

जोधपुर में हुआ प्रदेष स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल-राज्यपाल 26 जनवरी को फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

प्रदेष स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। उम्मेद राजकीय स्टेडियम में 26 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। राज्यपाल श्री कल्याणसिंह 26 जनवरी को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में प्रातः साढे नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगें। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे समारोह में मौजूद रहेगी।


अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान राज्यपाल के ए डी सी मेजर अभिमन्यु ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण करके मार्चपास्ट की सलामी ली और उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पदक व योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर रिहर्सल किया। अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बारह सौ बालक-बालिकाओं तथा राजस्थान, झारखण्ड, कर्नाटक एवं उड़ीसा के 120 लोक कलाकारों के दल ने संास्कृतिक गीत-नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कोरियोग्राफर भानु भारती द्वारा यह कार्यक्रम तैयार करवाया गया है। राजस्थान पुलिस के जाबंाजों द्वारा मोटर साईकल पर विभिन्न करतबों का रोमंाचक प्रदर्शन भी अत्यन्त आकर्षक रहा। इसके बाद बैण्ड प्रदर्शन के कार्यक्रम पूर्वाभ्यास में हुए। फुल ड्रेस रिहर्सल का संचालन उद्घोषक गोपाल सोनी व ज्योति जोशी ने किया।
अंतिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ओ पी गेल्होत्रा, उत्कल रंजन साहू, हवासिंह घूमरिया, डॉ रवि, अमृत कलश, पुलिस आयुक्त अशोक राठौड़, पुलिस अधीक्षक सी आई डी श्वेता धनकड़, जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, अपर जिला कलक्टर दुर्गेश कुमार बिस्सा, मानाराम पटेल व सीमा कविया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इन प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम में पूर्वाभ्यास के पश्चात विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने हर व्यवस्था पर गहनता से विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने 25 जनवरी को जनाना गार्डन में होने वाले एट होम के आयोजन संबंधी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.