राजपथ पर पहली बार दिखेगा ‘‘देशी बोफोर्स’ का शौर्य

( 5081 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 17 07:01

राजपथ पर पहली बार दिखेगा ‘‘देशी बोफोर्स’ का शौर्य भोपाल। भारत का पहला स्वदेशी लंबी दूरी तक निशाना साधने वाली तोप ‘‘धनुष’ उर्फ ‘‘देशी बोफोर्स’ का शौर्य पहली बार नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगा।जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) में निर्मित 155 एमएम की इस तोप के एक नग की लागत लगभग 14.50 करोड़ रपए है।जीसीएफ के संयुक्त महाप्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया, रक्षा विभाग की ताकत को दिखाने के लिए ‘‘धनुष’ को नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के कार्यक्र म में प्रदर्शित किया जाएगा।एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ‘‘धनुष’ की तुलना विभिन्न देशों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली अत्याधुनिक हथियारों की पण्राली में की जाती है।इसके अलावा, अत्याधुनिक तकनीकियों एवं खूबियों से लैस इस स्वदेशी तोप से 38 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधा जा सकता है, जो आयात किये गये ‘‘बोफोर्स तोप’ से 11 किलोमीटर अधिक है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.