चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को होंगे रक्तदान शिविर

( 5291 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 17 22:01

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार, 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविर खेरवाडा में राजकीय महाविद्यालय में सरल ब्लड बैंक, सलूम्बर के राजकीय महाविद्यालय में लोकमित्र ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। वहीं शहर में दो स्थानों पर मीरा कन्या महाविद्यालय तथा विज्ञान महाविद्यालय में महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जाएंगे। चिकित्सा विभाग द्वारा आमजन से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राघवेन्द्र राय ने बताया कि रक्तदान महादान है, किसी व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है, दिये गये रक्त की पूर्ति कुछ ही दिन में पूरी हो जाती है, व्यक्ति के शारिरिक जीवन पर रक्तदान का कोई प्रभाव नहीं पडता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.