बेहद मनोरंजक हिन्दी फीचर फिल्म है- ‘‘गुटरूँगुटर गू‘‘

( 16439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 17 08:01

महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता अभियान का संदेश देती हुई बेहद मनोरंजक हिन्दी फीचर फिल्म है- ‘‘गुटरूँगुटर गू‘‘

 बेहद मनोरंजक हिन्दी फीचर फिल्म है- ‘‘गुटरूँगुटर गू‘‘ उदयपुर में ‘‘गुटरूँगुटर गू‘‘ की अभिनेत्री अस्मिता हुईं विद्यार्थियों एवं संरपचों से रूबरू महिला सषक्तिकरण और स्वच्छता अभियान का संदेष देती हुई बेहद मनोरंजक हिन्दी फीचर फिल्म है- ‘‘गुटरूँगुटर गू‘‘ आज दिनांक 21 जनवरी को स्वच्छता एवं महिला सषक्तिकरण के विषय पर निर्मित की गई ‘‘गुटरूँगुटर गू‘‘की मुख्य कालाकार अस्मिता शर्मा द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2017 को उदयपुर में साइंस विष्वविद्यालय , कॉमर्स विष्वविद्यालय में विद्यार्थियों के साथ टॉक शो का आयेजन किया गया। कालेज ऑफ कामर्स में छात्र -छात्रों को फिल्म का प्रोमे दिखाया गया तथा छात्र -छात्राओं ने बडे उत्साह और उत्सुकता के साथ अभिनेत्री से चर्चा की। बच्चों ने फिल्म के उद्देष्य , नाम तथा फिल्म निर्माण में आई समस्याओं के बारे में अभिनेत्री से प्रष्न पूछे। अस्मिता ने उतने ही उत्साह से उनके सवालों के जवाब देते हुए बताया कि यदि विद्यार्थी वर्ग स्व्च्छता एवं महिला सषक्तिकरण जैसे मुद्दों पर जागरूक होगा तो स्वतः ही समाज तथा देष भी सषक्त हो पायेगा। छात्र -छात्राओं ने अभिनेत्री के साथ सेल्फी भी ली तथा कई फिल्मों के गाने भी गाये। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्यों, प्राध्यापकों के साथ फिल्म की टीम उपस्थित थी। असली अभिनेत्री तो हमारी महिला सरपंच है - टॉउन हॉल में आयोजित फिल्म के लॉंच में अस्मिता शर्मा जिले के सरपंचों से मुखातिब हुईं, उन्होनें फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म खुले में शौच तथा महिला सषक्तिकरण के मुद्दों पर बनी हुई एक पारिवारिक प्रेम कथा है। उन्होने बताया कि उदयपुर जिले में महिला सरपंचों द्वारा स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त करने हेतु अच्छा कार्य किया गया है, वे ही असली अभिनेत्री हैं। महिलाओं के लिए खुले में शौच जाना बेहद सवेंदनषील मुद्दा है इससे न केवल उनकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ने बताया कि उदयपुर में 136 गावों को ओ.डी.एफ. (खुले में शौच मुक्त) बनाया जा चुका है। मेवाड क्षेत्र में महिला संरपचों के द्वारा स्वच्छता अभियान पर अच्छा कार्य किया गया है। सभी महिला सरपंचों जिनके द्वारा उनकी पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बना दिया गया है , को अभिनेत्री द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला प्रमुख उदयपुर , सरंपच सौभागपुरा , ठाकरा के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रेस कान्फ्रेंस एवं टॉक शो :- उपरोक्त कार्यक्रमों के उपरान्त अभिनेत्री अस्मिता शर्मा द्वारा सेलेब्रेषन मॉल के फूड कोर्ट एरिया में प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित किया गया , इस दौरान उदयपुर शहर के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मिडीया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अभिनेत्री अस्मिता शर्मा ने झीलों की नगरी उदयपुर शहर की प्रसन्नता करते हुए उदयपुर को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बताया तथा यहां के अतिथि सत्कार की सराहना की। प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म की समीक्षा करते हुए बताया कि यह फिल्म भारत देष के ग्रामीण परिवेष में महिला सषक्तिकरण एवं खुले में शौच जैसे मुद्दों पर प्रकाष डालती है। प्रेस कान्फ्रेंस के बाद अस्मिता जी ने सेलेब्रेषन मॉल में जिले के युवा- युवतियों को फिल्म का प्रोमो दिखाया गया तथा युवा-युवतियों ने उत्याह से अभिनेत्री के साथ सेल्फी ली तथा फिल्म का प्रोमो उत्साह से देखा। दिव्यांग बच्चों की टीम के साथ भी अभिनेत्री ने वार्ता की और फिल्म के बारे में बताया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.