छात्राध्यापिकाओं द्वारा चलाया गया मतदाता जागरुकता सघन अभियान

( 4233 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 17 08:01

मां दुर्गा शिक्षण संस्थान, महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयी दामोदरा की छात्राध्यापिकाओं द्वारा चलाया गया मतदाता जागरुकता सघन अभियान

जैसलमेर, जिले में मतदाता जागरुकतता अभियान कार्य योजनान्तर्गत मां दुर्गा शिक्षण संस्थान,महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दामोदरा की छात्राध्यापिकाओं द्वारा हाल ही में मतदान के प्रति जागरुकता के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत दामोदरा महाविद्यालय से तीन किलोमीटर दूर गांव दामोदरा और मेघवालों की ढांणी में रैली निकाली गई एवं ग्रामीण मतदाताओं को सकारात्मक सौच के साथ आगे आकर मतदान करने के प्रति संदेश दिया गया।
प्राचार्य, मां दुर्गा महिला शिक्षण संस्थान दामोदरा श्रीमती कीर्ती गोयल ने बताया कि ग्रामीणांचलों के मतदाताओं में मतदान करने के प्रति अधिकाधिक प्रेरित कर जागरुकता लाने की दृष्टि से गांव में घर-घर जाकर मतदान की उपयोगिता तथा मतदाता सूची में अनिवार्य रुप से नाम जुडवाने के साथ ही मतदान की विशेष महत्ता के संबंध में कई ग्रामीणजन महिलाओं एवं पुरुषों से चर्चा की जाकर उन्हें उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। गौरतलब है कि इस रैली में छात्राध्यापिकाओं के साथ ही महाविद्यालय के शैक्षिक स्टॉफ ने भी अपनी सहभागिता निभाई। रैली को रा.उ.प्रा.विद्यालय,मेघवालों की ढांणी (मसूरडी) के प्रधानाध्यापक कोजराजसिंह ने रैली में मौजूद संभागियों को सम्बोधित किया। रैली में अच्छी संख्या में छात्राध्यापिकाओं ने भाग लिया।
--०००--

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.