शराब बंदी को लेकर धरना देकर सौंपा ज्ञापन

( 6117 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 17 09:01

राजसमंद | जस्टिस फॉर वुमेन संगठन की ओर से प्रदेश में शराब बंदी के समर्थन में एक दिन का संकेतात्मक धरना गुरुवार सुबह 11 बजे पुरानी कलेक्ट्री के बाहर देकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर अर्चनासिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में शराब से 12 लोगों की जान हर रोज जाती है। प्रदेशवासियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है और सामाजिक और आर्थिक पतन के साथ पारिवारिक कलह भी बढ़ता है। प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी करने की मांग की गई। इस दौरान इंद्र, हीराबाई, रेखा, कोमल पालीवाल, जमीला बेगम, गीतादेवी, शंकरी, सुशीला, चंदा, नीलम भील सहित कई महिलाएं मौजूद थीं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.