व्यवसायिक कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी का समापन

( 4960 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 17 08:01

चन्द्र सिंह, विकास दवे, रविशेरा, सुजान सिंह भाटी, समीर सिंह जी, सुरेन्द्र सिंह, नाथूराम ,इन्सार अली, खंगारराम, प्रवीण जोशी,देवानन्द एवं समस्त स्टाफ के उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन समूह अनुदेशक श्री सतीश पुरोहित द्वारा किया गया।

जैसलमेर व्यवसायिक कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी का समापन मुख्य अतिथि श्रीमती कविता खत्री अध्यक्ष नगर परिशद जैसलमेर, अध्यक्ष के.सी.सैनी महाप्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र जैसलमेर, विशिष्ठ अतिथि नरपत पन्नू, की उपस्थिति में समापन समारोह किया गया। समारोह पूर्व समस्त व्यवसायों का प्रदर्शनी हेतु तैयार किये गये चार्ट, मॉडल, औजार-उपकरण अत्यादि का अतिथियों द्वारा अवलोकन कर कार्य को सराहा व्यवसायिक कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी समापन समारोह में पधारे अतिथिओं का माल्यार्पण संस्थान के स्टाफगणों द्वारा किया गया। संस्थान प्रधान इन्द्राराम जी गेंवा द्वारा तकनीकी प्रषिक्षण एव कौशल के महत्व के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती कविता खत्री ने अपने उदृबोधन में कहा कि कौशल एवं दक्षता प्राप्त कर स्वय का रोजगार प्राप्त कर बेरोजगारी की समस्या को दूर कर प्रधानमत्री के किये गये अव्हन कौशल भारत कुशल भारत को साकार करे , अध्यक्ष सैनी ने कहा की प्रशिक्षण उपरांत ऋण एवं तकनीकी सहायता हेतु मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा,विशिश्ट अतिथि नरपतराम पन्नू ने अपनी सफलता के लिये कडी मेहनत एवं सही प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने की सीख दी। संस्थान के ब्राड. अम्बेसेडर छोटूराम सहित च्रार्ट मॉडल आये प्रथम दिर्तीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को समानित कर पारितोशिक प्रदान किये गये।यवसायों में दक्षता हासिल कर हुनर को रोजगार का साधन बनाने के लिए आहवान किया। समारोह में संस्थान के समूह अनुदेशक मनमोहन चौहान, अनुदेशक पुरूशोत्तम जोशी, मकबूल अली, चन्द्र सिंह, विकास दवे, रविशेरा, सुजान सिंह भाटी, समीर सिंह जी, सुरेन्द्र सिंह, नाथूराम ,इन्सार अली, खंगारराम, प्रवीण जोशी,देवानन्द एवं समस्त स्टाफ के उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन समूह अनुदेशक श्री सतीश पुरोहित द्वारा किया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.