पशु क्रुरता अत्याचार निवारण समिति की बैठक आयोजित

( 8821 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 17 08:01

इससे पूर्व पशुपालन संयुक्त निदेशक ने समिति के कार्यकलाप के संबंध में जानकारी दी।

जिला स्तरीय पशु क्रुरता अत्याचार निवारण समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर शर्मा ने जिले में शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए प्रभावी योजना बनाने को कहा । साथ ही आवारा पशुओं की धर-पकड के लिए नियमित रूप से अभियान चलाकर उन्हें गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने गायों को पॉलिथीन के सेवन से रोकने के लिए जिले में पॉलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंनें जिले में सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पशुओं की बीमारियों से संबंधित दवाइयां रखवाने को कहा। साथ ही पशु चिकित्सालयों तथा पशुधन कल्याण से संबंधित स्वंय सेवी संस्थाओं को जमीन आवंटन व अन्य मुद्दों से संबंधित प्रकरण उनके समक्ष तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व पशुपालन संयुक्त निदेशक ने समिति के कार्यकलाप के संबंध में जानकारी दी। बैठक में अत्याचार निवारण समिति के सदस्यों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.