डेंटल वैन करेगी बाल दंत रोगियों का उपचार

( 3432 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 17 08:01

जोधपुर| राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (आरबीएसके ) के तहत अब राज्य के प्रत्येक जिले में डेंटल वैन लगेगी, जो अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर 18 साल से कम उम्र के दंत रोगियों का उपचार करेगी। राज्य सरकार प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत यह सुविधा विकसित करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने निजी फर्मों से मंशा पत्र भी मांगे हैं। वर्तमान में जिला स्तर पर जरूर दंत रोग विशेषज्ञ की सेवाएं मिलती हैं, लेकिन ग्रामीण अंचल में कोई सुविधा नहीं होती। वैन उपलब्ध होने से गांवों में लगने वाले आरबीएसके के स्क्रीनिंग कैंप अन्य मौकों पर दंत रोगों से ग्रसित बच्चों की जांच इलाज हो सकेगा। आरबीएसके में 18 साल से कम उम्र के बच्चों का फ्री इलाज किया जाता है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.