सांस्कृतिक सप्ताह रसरंग का समापन

( 14515 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 17 08:01

समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर.जे. हिमांशु थे। एकल नृत्य, वादन व गायन, समूह नृत्य वादन व गायन, मिमिक्री आदि प्रतियोगिताएं में विद्यार्थियों ने जोश के साथ प्रस्तुतियाँ दी।

सांस्कृतिक सप्ताह रसरंग का समापन उदयपुर ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान में सांस्कृतिक सप्ताह रसरंग का समापन समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ किया गया। यह जानकारी देते हुए ग्रुप निदेशक डॉ. ए. एन. माथुर ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में खेलकूद, सहशैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रथम दो दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेट, शतरंज, कैरम, बॉलीवाल, रस्साकशी, कब्बडी एवं अन्य मैनेजमेंट खेल थे। तृतीय दिवस मेंहदी, रंगोली, फेस पेटिंग, पोस्टर मेंकिंग, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि सह-शैक्षिक प्रतियोगिताए आयोजित की गई।

रसरंग सांस्कृतिक सप्ताह का समापन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं द्वारा किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर.जे. हिमांशु थे। एकल नृत्य, वादन व गायन, समूह नृत्य वादन व गायन, मिमिक्री आदि प्रतियोगिताएं में विद्यार्थियों ने जोश के साथ प्रस्तुतियाँ दी। मिस रसरंग रानी बरोलिया व मिस्टर रसरंग शुभम सोनी रहे। अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐश्वर्या कॉलेज के विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी है, उन्होंने छात्रों को आगे बढने के लिए प्रेरित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.