तपस बाल गृह का निरीक्षण किया

( 3562 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 09:12

प्रतापगढ़ | विशिष्ट न्यायाधीश अजा अजजा (अनिप्र) प्रतापगढ़ अमित सहलोत ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय किशोर सम्प्रेषण गृह लुहारिया और विमंदित बच्चों के लिए संचालित तपस बाल गृह का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान राजकीय किशोर गृह में कुल 12 बच्चे पंजीकृत मिले। सभी बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं। विशिष्ट न्यायाधीश अमित सहलोत ने बच्चों के खाने-पीने, रहने संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं नई आबादी स्थित विमंदित बच्चों के लिए संचालित तपस बाल गृह का भी निरीक्षण किया गया। विशिष्ट न्यायाधीश सहलोत ने तपस संस्था के संचालक रामावतार चौधरी से बच्चों के रहने, खाने-पीने की सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान बच्चों को विशेष शिक्षण की व्यवस्था ठीक मिली। बच्चों को विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से शिक्षण दिया जा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.