नई दिल्ली में 28वां सिमकॉन सम्मेलन शुरू

( 7899 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 09:12

राजस्थान के शिक्षा मंत्राी श्री कालीचरण सराफ करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शक्रवार को राज्यों के सूचना मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन (सिमकॉन) की शुरूआत सचिव स्तरीय बैठक से हुई। सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को मंत्राी स्तरीय विचार विमर्श होगा। जिसमें राजस्थान के प्रतिनिधित्व राज्य के उच्च शिक्षा मंत्राी श्री कालीचरण सराफ करेंगे।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री अजय मित्तल के उद्बोधन से शुरू हुए सिमकॉन सम्मेलन के पहले दिन राज्य से संबंधित विषयों और उभरते हुए विभिन्न क्षेत्रों पर भविष्य के रोडमैप को लेकर सचिव स्तयरीय विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श में विभिन्नं मीडिया यूनिटों के प्रमुख तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व राजस्थान सूचना केन्द्र, नई दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक श्री गोपेन्द्र नाथ भट्ट ने किया।
2009 के बाद आयोजित होने रहे इस सम्मेलन में फिल्म और प्रसारण क्षेत्रा के महत्वपूर्ण नीतिगत विषयों तथा सूचना क्षेत्रा में शुरू की गई महत्वपूर्ण पहलों पर विचार किया जाएगा। इस सम्मेलन की थीम, ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म-संचार का नया आयाम’ रखी गई है।।
सम्मेलन में राज्यों के साथ देश में घरेलू और विदेशी फिल्मों की शूटिंग में सहजता, राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन, सर्वाधिक अनुकूल राज्य पुरस्कार, लोक सेवा के प्रति चेतना जगाने वाली फिल्मों को दिखाने, फिल्मों को दिखाने की तीव्रता, कॉपीराइट तथा पायरेसी के विषयों, केबल टीवी के डिजिटीकरण के लिए रोडमैप, केबल टीवी अधिनियम से संबंधित विषय, कम्युडनिटी रेडियो के लिए रोड मैप, सरकारी विज्ञापनों पर उच्चमतम न्यायालय के निर्देश और इस संबंध में आगे की कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया के लिए कुशल मानव शक्ति का विकास, सोशल मीडिया में सहयोग, दृश्य प्रचार निदेशालय के संसाधनों के उपयोग और सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। दो दिवसीय इस सम्मेलन से केंद्र और राज्यों के बीच प्रसार प्रक्रिया में साझेदारी को बढावा मिलेगा और लोगों को कारगर तरीके से सूचना मिलेगी। सम्मेलन से फिल्मों, प्रसारण तथा सूचना क्षेत्रा में विशेष सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.