अवैध हैंडिक्राफ्ट पान मसाला रेडिमेड गारमेंट पकड़े

( 4814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 09:12

जोधपुर | वाणिज्यिक कर विभाग ने नोटबंदी के बाद एक माह तक बंद रही ट्रांसपोर्ट चैकिंग को अवैध सामान आने की सूचना के बाद फिर शुरू किया है। इसके तहत विभाग ने अवैध हैंडिक्राफ्ट फर्नीचर के साथ पान मसाला और रेडिमेड गारमेंट पकड़ा है। उपायुक्त विजयपाल सिंह को मिली सूचना के आधार पर विभाग की एंटीविजन टीम के सीटीओ आनंद कुमार गंधारिया, एसीटीओ डॉ. धर्मपाल, निगहत बानो और पृथ्वीराज पालीवाल की टीम ने शताब्दी सर्किल पर जोधपुर से नोएडा जा रहे एक ट्रक में अवैध हैंडिक्राफ्ट फर्नीचर पकड़ा है। इससे 65 हजार रुपए का टैक्स वसूला है। वहीं अवैध रूप से आए दो लोगों के पान मसाले से 1.45 लाख रुपए का टैक्स वसूला है। एंटीविजन टीम ने ही दिल्ली से आए बिना बिल के रेडिमेड कपड़े भी पकड़े हैं। इससे 75 हजार रुपए का टैक्स वसूला गया है। शताब्दी सर्किल से लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ कर 22 हजार रुपए का टैक्स वसूला गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.