कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा का अभिनंदन

( 6924 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 08:12

कुलपति शर्मा ने कहा कि मेवाड अंचल में ग्रामीण क्षेत्र की अधिकता है एवं ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों में शिक्षा की न्यूनता है, अतः यहॉ शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार की महती आवश्यकता

 कुलपति  प्रो. जे.पी. शर्मा का अभिनंदन उदयपुर, संकल्प एकता मंच,विप्र फाउण्डेशन युवा मंच, ब्राह्मण संगठन के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने मोहनलाल सुखाडया विश्वविश्वविद्यालय के नव-मनोनीत कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा का कुलपति कार्यालय में स्वागत किया।
डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि सर्वप्रथम प्रो.शर्मा का युवामंच के प्रदीप नागदा, नरेन्द्र पालीवाल, इन्द्रलाल द्वारा उपरणा ओढाकर, भरत जोशी, पुष्कर व वैभव आमेटा द्वारा मेवाडी पाग पहनाकर व अंत में सामुहिक रुप से ष्जय-परशुरामष् की पट्टीका व संकल्प स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति शर्मा ने कहा कि मेवाड अंचल में ग्रामीण क्षेत्र की अधिकता है एवं ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों में शिक्षा की न्यूनता है, अतः यहॉ शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार की महती आवश्यकता है,तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व स्किल इंडिया इत्यादि योजनाओं के माध्यम से यहॉ रहने वाले समस्त विद्यार्थियों, महिलाओं एवं लोगों को विशेष रुप से लाभान्वित किया जा सकता है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.