सोना 10 महीने के निचले स्तर पर

( 4252 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 07:12

नईं दिल्ली । कमजोर वैश्विक रख तथा घरेलू हाजिर बाजार में सर्राफा कारोबारियांे की मांग में उल्लेखनीय गिरावट से सोना आज 130 रपये टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 28,580 रपये प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, औदृाोगिक इकाइयांे तथा सिक्का विनिर्माताआंे का उठाव बढ़ने से चांदी 250 रपये बढ़कर 41,850 रपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। कारोबारियांे ने कहा कि कमजोर वैश्विक रख के बीच डॉलर में मजबूती से सुरक्षित विकल्प के रूप में इस पीली धातु की चमक घटी है।
साथ ही नकदी संकट की वजह से आभूषण कारोबारियांे की मांग घटने से भी सोने का भाव नीचे आया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.