हिंसा, डर खत्म करने के लिए शैक्षिक सुधार जरूरी : दलाईं लामा

( 3395 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 07:12

नईं दिल्ली। शीर्ष तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाईं लामा ने समाज से डर और हिंसा के खात्मे के लिए आज शैक्षिक सुधार का आह्वान किया। छात्रों की तुलना में शिक्षकों को ज्यादा संवेदनशील बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए दलाईं लामा ने कहा कि शिक्षा सौहार्द, सहिष्णुता और प्यार के लिए है जो अपने मौजूदा प्रारूप में हासिल करने में सक्षम नहीं है। मुख्य अतिथि के तौर पर अंबेडकर विश्वविदृालय में दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'शिक्षा का सर्वोच्च लक्ष्य सामाजिक सौहार्द, सहिष्णुता को बढ़ावा देना है। उसके मौजूदा प्रारूप में ऐसा नहीं है।' उन्होंने सुझाया कि शिक्षकों को शोध करना चाहिए और अपने शिक्षण में उन तरीकों को शामिल करना चाहिए जिससे उनके छात्रों के बीच सामाजिक विकास के मूल्य आएं। दलाईं लामा ने कहा,भारत अपने प्राचीन ज्ञान और दर्शन से यह कर सकता है जिसके लिए उसके साथ नवीन तकनीक को मिलाने की जरूरत है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.