सोलोमन द्वीप के पास 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

( 2872 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 07:12

सिडनी । सोलोमन द्वीप के पास आज 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसके बाद सुनामी आने की चेतावनी जारी की गईं जिसे कुछ घंटे बाद ही वापस ले लिया गया। बहरहाल भूकंप में किसी तरह की गंभीर क्षति होने की कोईं खबर नहीं है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने शुर में चेतावनी दी थी कि सुनामी की बहुत उंची और खतरनाक लहरें उठ सकती हैं। इसके बाद ग्रामीण उंचाईं पर स्थित सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे थे। लेकिन इसके तीन घंटे के भीतर ही चेतावनी वापस ले ली गईं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर आया था और इसका केंद्र सोलोमन द्वीप में स्थित एक प्रांतीय राजधानी किराकिरा से 68 किलोमीटर : 42 मील : दूर 48 किलोमीटर की गइराईं पर था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.