मालाड (वेस्ट) के जकेरिया रोड पर लगभग 6 महीने से स्ट्रीट लाइट बंद है

( 3337 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 07:12

मुंबई।मालाड (वेस्ट) के जकेरिया रोड पर लगभग 6 महीने से स्ट्रीट लाइट बंद है।लेकिन रिलायंस कंपनी और बी एम् सी कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है,जिसकी शिकायत दोनों जगह कई बार और कई लोगों ने किया है।रोड पर कई बिल्डिंग बन रही है और रात को 11 बजे के बाद काफी सुनसान हो जाता है।यदि किसी दिन किसी के कोई रेप कर दे या किसी को लूट ले या मर्डर कर दे तो किसी को पता भी नहीं चलेगा।यदि ऐसा कुछ हो जाता है तो क्या इसकी जिम्मेदारी रिलायंस कंपनी, बीएमसी, पुलिस या सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी?यदि रोड पर गाड़ी खड़ी कर दो तो आरटीओ के लोग तुरंत गाडी उठा ले जाएंगे और फाइन लगा देंगे, कचरा पड़ा हो तो बीएमसी फाइन लगा देगी या इलेक्ट्रिक का बिल लेट भरो तो रिलायंस फाइन लगा देगी।तो यदि रोड ख़राब है,या रोड पर लाइट नहीं है तो क्या जनता को भी फाइन लगाने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए?यदि जनता गलत करे तो फाइन और सरकारी कर्मचारी या किसी कंपनी से जुड़ा व्यक्ति गलती करे तो उसका क्या? लगभग ६ महीने से रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं है तो यह इनकी जिम्मेदारी नहीं है कि इसे ठीक करवाये?यदि रोड पर खड़े वाहन के लिए, फुटपाथ पर धंधा करने के लिए पुलिस फाइन लगाती है तो पूरे शहर में कही भी रोड या लाइट ख़राब है तो इसकी शिकायत करके उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी भी पुलिस की होनी चाहिए। सभी डिपार्टमेंट केवल जनता पर फाइन लगाने के लिए है। इनपर फाईन लगाने का अधिकार जनता के पास भी होना चाहिए।जकेरिया रोड पर लगभग ६ महीने से स्ट्रीट लाइट बंद है, यदि कोई हादसा होता है तो जिम्मेदार कौन होगा?सभी सरकारी अधिकारी किसी हादसा होने का इतजार क्यों करते है?



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.