नासा के शनि यान ने नईं कक्षा से भेजी पहली तस्वीरें

( 3612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 07:12

वाशिंगटन । नासा के अंतरिक्षयान कैसिनी ने अपने मिशन के हालिया चरण की शुरूआत के बाद शनि के वातावरण की पहली तस्वीरें धरती पर भेजी हैं। इन तस्वीरों में छल्लेदार ग्रह शनि के उत्तरी गोलार्ध के उपर से लिए गए दृश्य दिखाए गए हैं। कैसिनी के मिशन के '˜रिंग-ग्रेजिंग ऑर्बिट्स'नामक नए चरण की शुरूआत 30 नवंबर को हुईं थी। नासा ने कहा कि एक सप्ताह के परिामण काल वाली इन कक्षाओं में अंतरिक्षयान शनि के मुख्य छल्लों के बाहरी छोर पर जाने से पहले ग्रह के उत्तरी गोलार्ध के उपर जाता है। इन कक्षाओं की कुल संख्या 20 है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.