इराक, सीरिया में मारे गए आइएस के 50,000 लड़ाके

( 5243 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 07:12

वाशिंगटन | इराक और सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन के अभियान में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के 50,000 लड़ाके मारे जा चुके हैं। अगस्त 2014 में गठबंधन ने अपना अभियान शुरू किया था। यह जानकारी अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। लगातार चलने वाले अभियान में गठबंधन ने लड़ाकू विमानों, ड्रोन एवं अन्य का इस्तेमाल किया। इस दौरान इराक और सीरिया में आइएस जेहादियों के खिलाफ 16,000 हवाई हमले किए गए। इन हमलों में दो तिहाई हमले इराक में हुए। इसके अलावा गठबंधन ने आइएस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही स्थानीय सेना को प्रशिक्षण दिया और हथियार मुहैया कराए। 1अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने गुरुवार को कहा, ‘मैं कोई आंकलन नहीं देने जा रहा, लेकिन दुश्मन पर जिस तीव्रता से प्रभाव पड़ा है वह सामने है।’ अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर उन्होंने कहा कि हवाई हमला सबसे अहम है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.