पहले से चले आ रहे मुद्दों से टाटा मोटर्स परेशान

( 4501 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 16 07:12

नई दिल्ली | टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जा चुके चेयरमैन सायरस मिस्त्री पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को उन्होंने टाटा मोटर्स की कारों की विरासत और गुणवत्ता से जुड़े मुद्दों को उठा दिया है। ऐसे मुद्दों की वजह से टाटा ब्रांड को नुकसान पहुंचा है। यह बात उन्होंने टाटा मोटर्स के शेयरधारकों को लिखे पत्र में कही है। टाटा संस के निर्देश पर इस वाहन कंपनी ने 22 दिसंबर को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है। शेयरधारकों को इस बैठक में मिस्त्री को टाटा मोटर्स के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से हटाने का फैसला लेना है। इसी ईजीएम में साइरस का समर्थन कर रहे स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया को भी बोर्ड से हटाया जाना है। वाहन कंपनी में टाटा संस की 26.51 फीसद हिस्सेदारी है। पत्र में मिस्त्री ने कहा है कि प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के मुद्दे के अलावा गुणवत्ता और सेवा को लेकर फैसले में देरी ने भी टाटा ब्रांड को नुकसान पहुंचाया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.