फिर मिलने के वादे के साथ लेकसिटी से ली विदाई

( 9385 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 16 20:12

लेकसिटी कैमरा क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप ने बताया कि प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक फेकल्टी अनिल रिसाल, शिवजी जोशी, विनय पारेलकर तथा हरिमाहिधर के निर्देशन में सभी प्रतिभागियों ने फोटो शूट किये।

 फिर मिलने के वादे के साथ लेकसिटी से ली विदाई उदयपुर, लेकसिटी कैमरा क्लब सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय फोटोग्राफी अधिवेशन का तीसरा व अन्तिम दिन सभी प्रतिभागियों के लिए यादगार रहा। ग्रामीण परिवेश में सजेधजे शिल्पग्राम की हसीनवादियों में हर एक प्रतिभागी ने फोटो शूट का लुत्फ उठाया। यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ फैशन फोटोग्राफी, मॉडलिंग फोटोग्राफी, ट्रेडिशनल फोटोग्राफी एवं वेस्टर्न फोटोगा*फी को हर किसी ने अपने कैमरें में कैद किया।


लेकसिटी कैमरा क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप ने बताया कि प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक फेकल्टी अनिल रिसाल, शिवजी जोशी, विनय पारेलकर तथा हरिमाहिधर के निर्देशन में सभी प्रतिभागियों ने फोटो शूट किये। इसके बाद एफआईपी मेम्बर की जनरल बोर्ड की बैठक हुई जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी अधिवेशन दो साल बाद 2018 में मणिपुर में होगा। सभी ने इस उद्घोषणा का करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।
सचिव दिनेश पगारिया ने बताया कि समापन सत्र में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये 70 से 90 वर्ष तक की उम्र के 11 वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान किया गया। समापन के बाद सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे के गले मिल कर ऐसे कामयाब अधिवेशन के लिए एक दूसरे को बधाइयां दी। लेकसिटी के सौन्दर्य की प्रशंसा करते हुए सभी ने यहां पर दुबारा आने की इच्छा जताई। सभी प्रतिभागियों ने दो साल बाद वर्ष 2018 में फिर से मणिपुर में मिलने के वादे के साथ लेकसिटी से विदाई ली और कुम्भलगढ के लिए प्रस्थान कर गये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.