एयरटेल ने पेश किए दो नए प्रीपेड प्लान

( 12164 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 16 07:12

नई दिल्ली | रिलायंस जियो के फ्री सर्विस को तीन महीने और बढ़ाने के बाद भारती एयरटेल ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनके तहत 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल की पेशकश की जाएगी। इसमें 145 रुपये का प्लान भी शामिल है। एयरटेल के 145 रुपये के प्लान में 300MB 4जी डेटा के साथ मुफ्त एयरटेल से एयरटेल लोकल/एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। वहीं 345 रुपये के दूसरे पैक के साथ देश में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त लोकल/एसटीडी कॉल के साथ 1GB 4G डेटा मिलेगा। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 4G सर्विस की शुरुआत के तीन महीनों में अब तक 5.2 करोड़ कस्टमर्स को साथ जोड़ा है। कंपनी ने हाल में डोमेस्टिक वॉयस कॉल और डेटा सर्विस को 31 मार्च 2017 तक फ्री रखने का वादा किया था। हालांकि मार्च के बाद भी कंपनी 4G कस्टमर्स के लिए फ्री कॉल सर्विस जारी रखेगी। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक रिलायंस जियो की फ्री सर्विस के विस्तार के बाद टेलीकॉम बिजनेस में अभी ग्रोथ की उम्मीद नहीं दिख रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.