यूट्यूब हुआ ज्यादा स्मार्ट

( 17285 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 16 07:12

यूट्यूब हुआ ज्यादा स्मार्ट नई दिल्ली | यूट्यूब हालांकि पहले ही काफी स्मार्ट था लेकिन आज से वह और ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा। अब यूट्यूब आपकी वॉच हिस्ट्री, लोकेशन और यूजर इंटरफेस लैंग्वेज को समझकर पसंद की लैंग्वेज में आपको कंटेंट परोसना शुरू कर देगा। फिलहाल यूट्यूब हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगू में कंटेट दिखाएगा। अगर आपको लगता है कि यूट्यूब ने किसी वजह से गलत लैंग्वेज को आपकी लैंग्वेज मान लिया है तो ‘चेंज योर लैंग्वेज’ की सेटिंग्स पर जाकर मनचाही लैंग्वेज चुन सकते हैं। इस स्मार्ट तरीके के जरिए आप होम पेज और ट्रेंडिंग सेक्शन में लोकल लैंग्वेज में ज्यादा से ज्यादा कंटेट देख पाएंगे। यूट्यूब लगातार देश के उन दूरदराज के कोनों में पहुचना चाहता है जहां इंटरनेट यूजर्स तो हैं लेकिन अंग्रेजी जानने वाले कम हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.