धर्मेंद्र को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

( 3427 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 16 07:12

मुंबईं । अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने पति एवं अभिनेता धम्रेंद्र को उनके 81वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
˜शोले~ के अभिनेता के साथ 1979 में शादी के बंधन में बंधी हेमा ने आज एकसाथ बिताए प्यार भरे लम्हों को याद किया।
हेमा ने लिखा, ˜ मेरे करियर के सबसे बेहतरीन वर्षों, आज तक साथ बिताए खुशी भरे सालों और हमारी जो दो प्यारी बेटियां हैं..आज उन सब लम्हों को याद कर रही हूं..।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.