नारायण सेवा स्वेटर के साथ पहुंची ३८ विद्यालयों में

( 26986 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 16 08:12

संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि बीते सप्ताह में उदयपुर जिले की गीर्वा पंचायत समिति, बडगांव पं.स., लसाडया पं.स., झाडोल पं.स., भीण्डर पं.स., व राजसमन्द जिले की खमनोर पं.स. के साथ ही नाथद्वारा के नेगडया व आस-पास के क्षेत्रों के ३८

नारायण सेवा स्वेटर के साथ पहुंची ३८ विद्यालयों में उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान द्वारा बीते सप्ताह में शहर के आसपास के आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्र के लगभग ३८ स्कूलों के निर्धन बच्चों को संस्थान संस्थापक कैलाश मानव के आशीर्वाद से स्वेटर वितरित किए गए। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्य रखा है कि शहरी, आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन, बेसहारा, बेघर व अनाथ बच्चों और रहवासियों को कंबल व स्वेटर वितरित कर सके, कोई भी ठंड से कपकपाएं नहीं।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि बीते सप्ताह में उदयपुर जिले की गीर्वा पंचायत समिति, बडगांव पं.स., लसाडया पं.स., झाडोल पं.स., भीण्डर पं.स., व राजसमन्द जिले की खमनोर पं.स. के साथ ही नाथद्वारा के नेगडया व आस-पास के क्षेत्रों के ३८ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव हेतु स्वेटर व उपहार बांटे गए। उपहार पाकर बच्चों के मासूम चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। आगे भी सर्दी में बाकी के विद्यालयों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.