एचडीएफसी बैंक का राष्ट्रीय रक्तदान अभियान 9 को

( 6673 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 16 08:12

र्ष 2012 की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति वर्ष 1.2 करोड यूनिट खून की जरूरत होती है, जबकि 90 लाख यूनिट रक्त का संग्रह ही हो पाता है। इस समय भारत में 30 लाख यूनिट रक्त की कमी है।

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक द्वारा 9 दिसंबर को देशभर में रक्तदान अभियान के 10वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। बैंक देशभर के 725 से अधिक शहरों में 1,400 से अधिक केंद्रों में रक्तदान शिविरों की स्थापना करेगा। ये शिविर एचडीएफसी बैंक की शाखाओं, कॉलेज परिसरों, कंपनियों और रक्षा प्रतिष्ठानों में लगाये जायेंगे।
एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड-ऑपरेशंस भवेश जवेरी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने इस वार्षिक रक्तदान अभियान को 2007 में शुरू किया था जिससे मरीजों को चढाने के लिए उपलब्ध सुरक्षित रक्त की कमी को घटाया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन दडब्लूएचओड्ट की वर्ष 2012 की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति वर्ष 1.2 करोड यूनिट खून की जरूरत होती है, जबकि 90 लाख यूनिट रक्त का संग्रह ही हो पाता है। इस समय भारत में 30 लाख यूनिट रक्त की कमी है। इस पहल के तहत एचडीएफसी बैंक ने बीते वर्षों में 520,000 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया है। विशेषज्ञों के अनुसार एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियाँ बचा सकता है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक का रक्तदान अभियान एक पहल नहीं बल्कि एक आंदोलन है। हम मरीजों को चढाने के लिए उपलब्ध रक्त की कमी को दूर करने में जन-सामान्य की भूमिका को बढाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों की जिंदगियां बचायी जा सकें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.