एमजी में व्याख्यान का आयोजन

( 10626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 16 20:12

प्राचार्य डॉ. रामेश्वर आमेटा ने अपने उद्बोधन में संगीत के महत्व, संगीत में मूर्छनाओं, स्वर, संवाद, स्वरों के अल्पत्व, बहुत्व, आर्विभाव, तिरोभाव आदि प्रयोग के बारे में बताया

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के संगीत विभाग में परिषद के तत्वावधान में दो दिवसीय शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अजय कुमार चौधरी का ‘‘असामान्य मनोविज्ञान में संगीत की भूमिका’’ विषय पर व्याख्यान रखा गया। जिसमें डॉ. चौधरी ने असामान्य मनोविज्ञान में साइकोसोमेटिक बीमारियों में तनाव अवसाद कुण्ठा आदि के बारे में विस्तृत रूप में बडे ही सहज, सरल तरीके से छात्राओं को स्पष्ट किया।
इस अवसर पर मन को चित्रित करने वाले गीतों की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कृष्णा बारहठ प्रथम, निशा कुमावत द्वितीय, अर्पिता छाबड़ा तृतीय व नेहा भांड ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. सुशील निम्बार्क व डॉ. तीर्थानन्द मिश्र ने निभाई ।
प्राचार्य डॉ. रामेश्वर आमेटा ने अपने उद्बोधन में संगीत के महत्व, संगीत में मूर्छनाओं, स्वर, संवाद, स्वरों के अल्पत्व, बहुत्व, आर्विभाव, तिरोभाव आदि प्रयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ. अंजना गौतम, अंजली गौड़ व ईशा वैष्णव आदि का सहयोग रहा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.