एमपीयूएटी पेशनरों द्वारा निःशुल्क दंत रोग परामर्श शिविर

( 8740 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 16 20:12

प्रोफेसर डॉ. पी.सी. कंठालिया ने डॉ. गौरी, उनके स्टॉफ एवं पेंशनरों को दंत रोग परामर्श शिविर को सफल बनाने के लिये धन्यवाद

एमपीयूएटी पेशनरों द्वारा निःशुल्क दंत रोग परामर्श शिविर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पेंशनर वेलफेयर सोसायटी द्वारा गीतान्जली डेन्टल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से निःशुल्क दंत परामर्श रोग शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के विस्तार निदेशालय में किया गया।
प्रारम्भ में पेंशनर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र भटनागर ने जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ. गौरी विकास प्रसाद एवं उनके स्टॉफ का स्वागत किया। इस शिविर में 90 पेंशनरों का मुफ्त दंत परीक्षण किया गया एवं उन्हें उचित परामर्श दिया गया। डॉ. गौरी ने पंेशनरों द्वारा पूछे गये जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। पेंशनरों को ‘शिविर रेफरल प्रपत्र’ का भी समाधान किये गये जो कि अगले तीन माह तक निःशुल्क इलाज, रूट केनाल, दांतों की सफाई एवं अन्य दातों के उपचार के लिए मान्य होगा।
अन्त में पेंशन सोसायटी कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर डॉ. पी.सी. कंठालिया ने डॉ. गौरी, उनके स्टॉफ एवं पेंशनरों को दंत रोग परामर्श शिविर को सफल बनाने के लिये धन्यवाद
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.