निःशुल्क सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा से करीब २५० रोगियों ने लिया इलाज

( 8188 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 16 08:12

कंचन सेवा संस्थान के प्राकृतिक योग चिकित्सालय चित्तोड रोड नवानिया रेलवे पुलिया के पास,भटेवर में चल रहे सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्साशिविर के चौथे दिन ०६/१२/२०१६ तक कुल करीब २५० लोगों ने उपचार लिया और लगाए गए चिकित्सा शिविर से लाभान्वित हुए।
डॉ. छैल बिहारी शर्मा व डॉ. श्यामसुंदर तोषनीवाल ने बताया कि शिविर में घुटने दर्द, कमर दर्द, रीढकी हड्डी का दर्द, गैस, एसिडिटी, एलर्जी संबंधितआदि सभी रोगों का निस्वार्थ सेवा से उपचार कियागया और आगे भी दो दिनों में शिविर में रोगियों की संख्या बढने की संभावना है। डॉ. ने बताया किआस पास गांवों के लोगों ने भी शिविर में हिस्सा लिया।

वहीं डाॅ सीमा शर्मा ने बताया कि शिविर में डॉ श्याम सुंदर तोषनीवाल सहित उपचारक रामजी,उषामेघवाल, प्रेम गमेती, राधेश्याम, सोनु ने सेवाएं दीऔर रोगियों के उपचार में व्यवस्था संभाली
सचिव संतोष पारीक ने बताया कि शिविर २दिसंबर से शुरू हुआ था जो ८ दिसंबर तक चलेगा। मरीज इस शिविर से निःशुल्क इलाज से लाभान्वित होरहे है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.