महापरिनिर्वाण दिवस पर अर्पित किये श्रद्धासुमन

( 3573 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 16 08:12

बाबा साहेब ३६ कौमों के मसीहा थे-चौधरी

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंति समरोह समिति द्वारा बाबा साहेब का ६० वां महापरिनिर्वाण दिवस पर यूआईटी चैयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोंसाई, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, नगर अध्यक्ष भाजपा मोहनलाल कुर्डिया, पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां, पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, कार्यक्रम प्रभारी सवाईराम मेघवाल द्वारा चौहटन रोड स्थित बाबा साहेब की आदमकत प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस दौरान यूआईटी चैयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब दलितों के नहीं अपितु ३६ कौमों के मसीहा थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपना सारा जीवन मानव जाति के उत्थान और कल्याण के लिए समर्पित कर दुनिया के सामने एक मिषाल पेष की है। उन्होंने कहा कि देष के सभी नागरिकों का दायित्व है कि बाबा साहेब के आदर्षों पर चलकर देष को नई उंचाई पर लेकर जायें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कोलम्बियां यूनिवर्सिटी अमेरिका में पढाई की थी और आज अमेरिका में युनिवर्सिटी के सामने बाबा साहेब की कास्य प्रतिमा लगी हुई है। और उस पर लिखा हुआ है सिम्बल ऑफ नॉलेज आज वो हमारे लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोंसाई ने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब के मिषन को आगे बढाना होगा। इस दौरान पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने सारा जीवन दलितों एवं उत्थान के लिए समर्पित कर दिया आज हमें आगे चलकर गरीब तबके के लोगों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करना चाहिए। वहीं पूर्व अधीक्षण मुख्य अभियंता मिश्रीमल फुलवारियां, भाजपा प्रवक्ता तनेराज सिंह गहलोत, मोहनलाल कुर्डिया, मोहनलाल गोंसाई, तिलाराम पन्नू, सुरेष जाटोल, पार्शद ष्यामपुरी, डॉ. राहुल बामणिया, चंदन जाटोल, रमेष खती, राकेष कुलदीप, भंवरलाल खोरवाल, धर्मेन्द्र फुलवारियां, जितेन्द्र जाटोल, मुकेष कुमार, प्रेम परिहार, भैराराम जांगिड, पोकराराम सउ, नरसिंगाराम जीनगर, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, हरखाराम मेघवाल, किषन जाटोल, गोविन्द जाटोल, मांगाराम मंसूरिया, लीलाधर गोसाई, चितामण खोरवाल, हीराराम खोरवाल, जगदीष गोसाई, मदन मेगवाल, मोहनसिह राजपुरोहित, तिलोक सेजू, जितेन्द्र, सम्पत सुवासिया, भंवरलाल सुवासिया, बलदेव फुलवारिया, भोमाराम फुलवारिया, पन्नाराम बडारिया, नेनाराम मोर्य, गौरव फुलवारिया सहित सैकडो लोगो ने बाबा साहब की आदमकद वहीं इससे पूर्व दो मिनट का मौन रखकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.