एक्युप्रेशर चिकित्सा का पांच दिवसीय शिविर होगा आयोजित

( 9032 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 16 06:12

भारत विकास परिषद बाडमेर एवं बाडमेर जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय ’सेवा सदन‘ में एक्यूप्रेशर चिकित्सा का पांच दिवसीय शिविर दिनांक ११.१२.१६ से १५.१२.१६ तक आयोजित किया जा रहा है।

बाडमेर। भारत विकास परिषद बाडमेर एवं बाडमेर जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय ’सेवा सदन‘ में एक्यूप्रेशर चिकित्सा का पांच दिवसीय शिविर दिनांक ११.१२.१६ से १५.१२.१६ तक आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में पथरी, लकवा, मोटापा, मधुमेह, कमर दर्द, जोडों का दर्द, घुटनों का दर्द आदि गंभीर रोगों की चिकित्सा एक्यूप्रेशर चिकित्सा विशेषज्ञ डा.आर.पी.भाटी एवं उनके साथियों द्वारा की जाएगी।
शिविर समय प्रतिदिन प्रातः ९.०० से १२.०० एवं सायं ३.०० से ७.०० तक प्रति रोगी की चिकित्सा १५ मिनट से ३० मिनट तक विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। शिविर में पंजीयन दिनांक १०.१२.२०१६ से स्थानीय भारत लेबोरेट्री, सेवा सदन परिसर में कराया जा सकेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.