कालेधन को सफेद करने के लिए बंद खातों का भी हो रहा है उपयोग

( 13921 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 16 07:12

बंद खाते में ५० हजार रूपयें डाले और ९ हजार निकालें जनधन खातों में ही नहीं

कालाधन को सफेद करने के लिए जनधन खातों के उपयोग करने के समाचार मिल रहे है वहीं आज कोटा के एक बैंक में बंद खाते में ५० हजार रूपये की रकम डालकर उसमें कुछ रूपये निकालने का समाचार मिला है। जिससे इस बात की पुश्ठि हो रही है कि कहीं देष में काले धन को सफेद करने के लिए बंद खातो को उपयोग तो नहीं हो रहा है। यह खुलासा तब हुआ जब एक महिला अपने पति के बंद खाते को वापस से षुरू कराने के लिए गई तो उसे बताया कि उसके खाते में तो रकम है और खाता जारी हैं।
पुलिस चौकी के पास, वल्लभबाडी निवासी रेखा ने बताया कि आज वह स्टेट बैंक ऑफ हेदराबाद, छावनी रोड में अपने पति के खाते को खाता नं. ६२३५७६७१२१२ को फिर से ५०० रूपये लेकर षुरू कराने के लिए गई। उसने जब बैंक डायरी में एन्टरी कराई तो ५० हजार रूपयें की रकम और उसमें ९ हजार रूपये की निकाली गई राषि को देखकर चौक गई और इस मामले में मेनेजर से बात की तो उसने सोरी¼Sorry½ कहकर अपना पल्ला झाड लिया। उस खातें में रकम जमा कराने के बाद में ९ हजार रूपयें निकाल भी लिये गये। जिससे महिला डर गई। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह जनधन खातों के अलावा देष में जितने बंद खातें है उनकी भी जांच करायें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.