एड्स पीडतों से प्रेम भाव बनाने की अपील - नुक्कड नाटक रहा माध्यम

( 8981 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 16 09:12

जे एस पी एच द्वारा एड्स पीडतों से प्रेम भाव बनाने की अपील - नुक्कड नाटक रहा माध्यम

एड्स पीडतों से प्रेम भाव बनाने की अपील - नुक्कड नाटक रहा माध्यम वर्ल्ड एड्स दिवस के उपलक्ष में एड्स के प्रति जागरूकता एवं उससे जुडी भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जन-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के पब्लिक हेल्थ संकायए जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जेएसपीएच) एम पी एच पाठ्यक्रम के विद्यार्थीयों द्वारा जे एस पी एच संचालित पब्लिक हेल्थ वैलनेस क्लिनिक महावीर नगर, हड्डी मील में गुरुवार को विद्यार्थियों एवं स्थानीय रहवासियों हेतु नुक्कड नाटक का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थीयों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से बताया कि एड्स कोई छूत की बीमारी नहीं है यह बीमारी मच्छर के काटने या एक साथ चाय पीने से नहीं होती। यह बीमारी सक्रंमित खून चढाने अथवा असुरक्षित यौन सम्बन्ध से फैलती है।
विद्यार्थीयों के हाथों में एड्स से बचाव के स्लोगन लिखे बैनर, पोस्टर के साथ आज हड्डी मील के विभिन्न स्थानों पर मानव श्रृंखला बनाई एवं जनता के बीच जागरूकता हेतु सन्देश दिए और एड्स संकेतक रिबन भी लगाए। अनुभवी चिकित्सक डॉ. कांति जोशी नें जनसमूह को संबोधित करते हुए एड्स से सम्बंधित उनकी भ्रांतियों को दूर किया।
इस मौके पर कार्यक्रम संचालिका एवं जे एस पी एच की विभागाध्यक्ष डॉ.
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.