जोधपुर रेलवे स्टेशन को रणनीतिक महत्व का स्टेशन बनाएगा रेल मंत्रालय

( 10893 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 16 09:11

नई दिल्ली । राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन को सुरक्षा की दृष्टि से रणनीतिक महत्व के स्टेशन के रूप में जल्द ही विकसित करने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्रालय प्रयासरत् है। यह जानकारी केन्द्रीय रेल मंत्राी ने राज्यसभा सांसद श्री नारायण लाल पंचारिया द्वारा राज्यसभा में पूछे एक प्रश्न के जवाब में दी।

रेल मंत्राी सुरेश प्रभु ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए 14.37 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया था। उसका कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार जोधपुर (राई का बाग) स्टेशन से डेगाना तक रेल लाइन का दोहरीकरण, जोधपुरµजैसलमेर रेल लाइन का दोहरीकरण एवं जोधपुरµअगोलाईµशेरगढ़µफलसुण्ड तक नई लाइन बिछाने के कार्यों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.