बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने के आसार

( 4251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Oct, 16 12:10

बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने के आसार शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह कुछ प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आने हैं जो बाजार की दिशा तय करेंगे।इसके अलावा गुरुवार को डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना जताई जा रही है। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, ‘‘इस सप्ताह कई ब्लूचिप कंपनियां वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। सप्ताह के दौरान अडाणी पावर, एक्सिस बैंक, आइडिया सेल्युलर, रिलायंस कैपिटल, एशियन पेन्ट्स, भारती एयरटेल, डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटर कार्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी), मारुति सुजुकी इंडिया और ओएनजीसी जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।’विशेषज्ञों ने कहा कि इसके अलावा बाजार की दिशा विदेशी निवेशकों के निवेश के रुख, रपए की घट बढ़ और कच्चे तेल की कीमतों से भी निर्धारित होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.