अभिजीत ने इतिहास रचा

( 4368 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Oct, 16 12:10

अभिजीत ने इतिहास रचा नई दिल्ली । ग्रैंडमास्टर और राष्ट्रमंडल चैंपियन अभिजीत गुप्ता ने हुगेवीन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया, वह फिडे ओपन में लगातार दो बार खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। पिछले चैंपियन अभिजीत ने अपने शीर्ष वरीयता के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए नौ में से 7.5 अंक जुटाए जिससे वह दूसरे स्थान पर काबिज ग्रैंडमास्टर संदीपन चंदा पर एकल बढ़त बनाए थे। भारतीयों ने ही तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया। ग्रैंडमास्टर एम आर ललित बाबू और ग्रैंडमास्टर एम श्याम सुंदर ने क्रमश: ये स्थान हासिल किए।अभिजीत ने लगातार चार जीत अपने नाम की थी और फिर ललित बाबू से ड्रा खेला। छठे दौर में अभिजीत ने माइकल डि जोंग पर जीत दर्ज की जबकि सातवीं बाजी में उन्होंने हमवतन एस नितिन को आसानी से पराजित कर दिया। अभिजीत ने फिर संदीपन से ड्रा खेलकर अंतिम दौर से पहले आधे अंक की बढ़त बना ली थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.