द्रविड़ ने किया डेयरडेविल्स कॉपरेरेट कप का उद्घाटन

( 6481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 16 14:10

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के डेयरडेविल्स कॉपरेरेट कप के तीसरे संस्करण का शनिवार को शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में कापरेरेट और मीडिया हाउस के कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें जुबिलेंट फूड्स, ऑक्सीजन वालेट, मेटलाइफ, एलएफ लॉजिस्टिक्स, टीएसडी, दिल्ली ड्यूटी फ्री, डिलाइट, बड्डीज ग्रुप, टाइटन, ईवाई, कतर एक्सप्रेस, एकॉर ग्रुप, ओएनजीसी विदेश, डैकिन, जीएमआर, मुत्थुट ग्रुप, पीडब्ल्यूसी, टिम्डा और पावना ग्रुप शामिल है। इन 24 टीमों को आठ पूल में बांटा गया है जिनके बीच सारे मैचे खेले जायेंगे और इसका फाइनल मुकाबला नवम्बर में होगा। उद्घाटन मैच डैकिन बनाम मुत्थुट और पीडब्ल्यूसी बनाम टिम्डा के बीच खेला गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.