शिक्षा के अभाव में मुसलमान तरक्की की दौड़ से बाहर हो जाएगा:निजामुद्दीन कुरैशी

( 10554 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 16 08:10

शिक्षा के अभाव में मुसलमान तरक्की की दौड़ से बाहर हो जाएगा:निजामुद्दीन कुरैशी उदयपुर उदयपुर शहर एवं देहात जिला अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आज प्रात: 11.30 बजे अलीपुरा मस्जिद के पास स्थित रज़ा गार्डन में सद्भावना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष निजामुद्दीन कुरैशी ने अल्पसंख्यक समुदाय खास तौर से मुस्लिम भाईयों से आह्वान किया कि वो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें ताकि मुसलमानों की तरक्की संभव हो सके । शिक्षा के अभाव में मुसलमान तरक्की की दौड़ से बाहर हो जाएगा। कांग्रेस मुसलमानों के विकास व उनके अधिकारों के लिए कटिबद्ध है। राज्य व केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा मुसलमानों के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब आने वाले चुनाव में एकजुट होकर दें ताकि फिरकापरस्त सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों का सम्मान करती है वहीं भाजपा आपस में वैमनस्य की भावना पैदा करने का काम करती है। भाजपा मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर उनके धार्मिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रही है, लेकिन मुसलमान इसका पुरजोर विरोध करेगा।
इस अवसर पर अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व सदर अबरार अहमद खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीन तलाक के मामले पर केन्द्र सरकार के रवैये से मुस्लिम समाज में नाराजगी है। केन्द्र शरीयत कानून में दखलंदाजी न करें। केन्द्र की इस कार्रवाई की हम मजम्मत करते हैं। मुस्लिम समाज हुकूमत को ये बता दे कि हिन्दुस्तान का हर मुसलमान अपने मुल्क के संविधान के साथ इस्लामी शरीयत पर यकीन करता है और करता रहेगा।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी सैनानी सईद असफाक उल्ला खा की उनकी जयन्ती पर उन्हें याद किया गया।
बैठक को उदयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, संभागीय अध्यक्ष नासिर खान, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष मोहम्मद रईस खान, देहात अल्पसंख्यक अध्यक्ष अब्दुल गफूर मेवाफरोश, पूर्व पीसीसी सचिव वीरेन्द्र वैष्णव, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, बी ब्लॉक अध्यक्ष पूरण मेनारिया, पूर्व विधायक मावली पुष्कर डांगी, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष शराफत खान, युवक कांग्रेस के विवेक कटारा, समाज सेवी सईद अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर शोयब हुसैन, अब्दुल कादिर, मोहम्मद शाहिद, विजयशंकर कुमावत, गोपाल नागर, बतुल हबीब, मुस्लिम बन्दूकवाला, राकेश अग्रवाल, महेन्द्र भारद्वाज, शबाना खान, अकरम खान, शबनम सिंधी, जेनिफर शेख, कानोड़ ब्लॉक अध्यक्ष अयूब खान, खेरवाड़ा अध्यक्ष सत्तार खान, कोटड़ा अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, गोगुन्दा अध्यक्ष शेर खान, मावली अध्यक्ष इकराम भाई, सईद हुसैन सहित अनेक कांग्रेसजन एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.