पेसिफिक महाविद्यालय में एयरक्राफ्ट मॉडलिंग कार्यशाला का समापन

( 9739 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 16 07:10

पेसिफिक महाविद्यालय में एयरक्राफ्ट मॉडलिंग कार्यशाला का समापन पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के तत्वावधान में रिमोट कंट्रोल्ड एयरक्राफ्ट मॉडलिंग पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ| कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने एयरक्राफ्ट बनाने की प्रायोगिक तकनीक को कड़ी मेहनत से सीखा| इसके बाद एयरक्राफ्ट बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 35 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आई आई टी जोधपुर के एक्सपर्ट्स की टीम के मार्गदर्शन में इलेक्ट्रॉनिक किट आदि लगाकर विविध एयरक्राफ्ट्स का निर्माण किया । निर्माण पूरा होने के बाद कॉलेज ग्राउंड में एयरक्राफ्ट कॉम्पीटिशन भी करवाया गया जिसमे सबसे बेहतर दस एयरक्राफ्ट्स बनाने वाली टीम को पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल, रजिस्ट्रार शरद कोठारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए| संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय में एरोमॉडलिंग क्लब की स्थापना की जा रही है जिसके द्वारा निकट भविष्य में इसी तरह की तकनीकी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा| एरोमॉडलिंग पर कार्यशाला का आयोजन उदयपुर संभाग में पहली बार हुआ है जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया| विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रिंसिपल गजेंद्र पुरोहित, विभिन्न संकायों के प्रमुख एवं फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित थे|कार्यशाला के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर मैकेनिकल संकाय प्रमुख अहसान हबीब ने अतिथियों, फैकल्टी मेंबर्स एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया| कार्यशाला का संचालन व्याख्याता योगेश सिंह ने किया|
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.