सात पाक रेंजर्स व एक आतंकी ढेर

( 6325 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 16 09:10

संघर्ष विराम तोड़ना पड़ा महंगा, बीएसएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हीरा नगर के बोविया इलाके में सुबह 9.30 बजे से हो रही थी फायरिंग। निशाने पर था कांस्टेबल गुरनाम सिंह। गुरनाम सिंह ने 19 अक्टूबर को छह घुसपैठियों के प्रयास को सफल नहीं होने दिया था। एक पाक स्नाइपर की गोली से गुरनाम सिंह घायल हो गया। गुरनाम को पोस्ट से हटाकर बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसमें सात पांक रेंजर मारे गए। -डीके उपाध्याय, आईजी बीएसएफ
जम्मू-कश्मीर में पाक से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंतण्ररेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षा बलों को केन्द्र सरकार द्वारा खुली छूट देने और पाक सेना को उसी की भाषा में चार गुने ताकत से जवाब देने की कवावद रंग लाने लगी है। जम्मू के हीरा नगर सेक्टर में 19-20 अक्टूबर की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा भारत की तरफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर अचानक की गयी गोलीबारी के जवाब में बीएसएफ ने ऐसा प्रहार किया कि सात पाक रेंजर्स मारे गए। एक आतंकवादी भी मारा गया। पाकिस्तानी मीडिया द्वारा भी पांच पाक रेंजरों के भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने की खबर वहां फ्लैश की गई है।बीएसएफ के प्रवक्ता शुभेन्दु भारद्वाज ने बताया कि पाक रेंजरों द्वारा अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने का आगे बढ़कर और आक्रामकता के साथ जवाब दिया गया, जिसमें पाकिस्तान सेना के सात रेंजर्स मारे गए और एक आतंकवादी भी हलाक हुआ है। बीएसएफ की चौकियों पर पर पाक रेंजर्स के स्लीपर सेल द्वारा स्वचालित हथियारों और 82 एमएम मोर्टार बमों से हमला किया गया था। शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के राजौरी में नियंतण्ररेखा पर और कठुआ जिले में अंतराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्ष विराम उल्लंघन के चलते सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ के जवानों ने बृहस्पितवार का इसी इलाके में छह आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश विफल कर दी थी।एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, राजौरी सेक्टर में नियंतण्ररेखा के पास 12 बजकर 40 मिनट से भारतीय सैन्य चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने अंधाधुंध गोलियां चलायीं। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गोलीबारी अब भी जारी है। एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा, कठुआ जिले में हीरानगर के बोबिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को करीब पौने दस बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अग्रिम सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसी के साथ ही पीओके में भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंतण्ररेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 31 घटनाएं हो चुकी हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.