एमजी में पोस्टर प्रतियोगिता, -बीएन मैदान में हुए मैच

( 17301 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 16 08:10

एमजी में पोस्टर प्रतियोगिता, -बीएन मैदान में हुए मैच उदयपुर, उदयपुर में नवम्बर में होने वाले हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम २०१६ के तहत विभिन्न आयोजनों का दौर जारी है। कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही हैं तो विवेकानंद रथ यात्राएं शहर में जगह-जगह घूमकर शहरवासियों को इस संगम का उद्देश्य और महत्व बता रहे हैं। फतहसागर पर ८ नवम्बर को होने वाले सामूहिक वंदेमातरम् गायन कार्यक्रम की भी तैयारियां जोरों पर हैं।
हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम उदयपुर २०१६ की प्री-फेयर एक्टीविटीज के तहत एमजी कॉलेज में चित्रकला परिषद की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ. रामसिंह भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में ४० छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में १५ श्रेष्ठ कृतियों का चयन किया गया। इनमें क्रमशः सिमरन कुमावत, सोनम पंवार, साजिदा बानो, पल्लवी मेनारिया, सेहल मीणा, मंजू कुमारी गमेती, सोनम फुलवारिया, भारती गमेती, प्रीति सोनी, रुशाली गुहिल, माधवी भाटी, किरण वैष्णव, हंसा चौहान, नीतू जटिया, सिमरन परियानी, रवीना मालवीय शामिल हैं। निर्णायक मंडल में डॉ. विष्णुप्रकाश माली, नरेन्द्र सिंह चिंटू व हेमंत जोशी थे।
विवेकानंद रथयात्रा सुबह भूपालपुरा स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय से वाहन रैली के रूप में शुरू हुई। परिषद के महानगर मंत्री जयेश जोशी ने बताया कि रथयात्रा शास्त्री सर्कल, देहलीगेट, टाउन हॉल, सूरजपोल, उदयापोल, बापू बाजार, हाथीपोल होते हुए फतहसागर पहुंचकर समाप्त हुई।
कॉलेज कार्यक्रमों के संयोजक अनिल कोठारी ने बताया कि बीएन विश्वविद्यालय मैदान में मैच शुक्रवार को भी जारी रहे। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग अजय गर्ग, बीएन कॉलेज के बी.एस. चौहान सहित बीएन कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारी थे। कोठारी ने बताया कि फुटबॉल का फाइनल बीएनसीपीई व कॉमर्स कॉलेज के बीच हुआ जिसमें बीएनसीपीई १-० से विजयी रहा। कबड्डी छात्रा वर्ग में बीएनपीजी व बीएनसीपीई की टीमें फाइनल में पहुंची। छात्र वर्ग में बीएनसीपीई व पेसिफिक की टीम फाइनल खेलेंगी। खो-खो छात्रा वर्ग में एमजी व बीएनसीपीई की टीमें फाइनल में पहुंची। इन प्रतियोगिताओं के फाइनल १० से १३ नवम्बर के बीच होने वाले हिन्दू अध्यात्म सेवा संगम के दौरान होंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.